मणिपुर की बेटियों के साथ हुई शर्मनाक घटना के खिलाफ जिला महिला कांग्रेस के तत्वधान में किया गया विरोध प्रदर्शन
देश की बेटियों के लिए हौसला एवं हक की लड़ाई जारी रहेगी: नीतिमा बारी
चाईबासा। मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध स्वरूप पूरे भारतवर्ष के सभी जिला में जिला महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसुजा के निर्देशानुसार मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में प्रदर्शन किया गया, इसी के आलोक में आज 22 जुलाई 2023 पश्चिमी सिंहभूम जिला महिला अध्यक्ष नीतिमा बारी की अध्यक्षता में, हाथों में तख्ती लेकर कांग्रेस भवन से जुलूस निकाली गई एवं केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया,
इस अवसर पर केंद्र सरकार के विरुद्ध विरोध प्रकट करते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीतिमा बारी ने कहा कि सोशल मीडिया में महिलाओं के साथ हुए जघन्य घटना को देखकर हम सभी महिलाओं में डर एवं तनाव का माहौल है, मोदी सरकार की नाकामी एवं चुप्पी के कारण 3 महीनों से मणिपुर धधक रहा है, महिला संगठन होने के नाते हमारी कर्तव्य है कि हम देश की बेटियों को हौसला दे एवं उसके हक की लड़ाई को आवाज बुलंद करें, जिला महिला कांग्रेस कमेटी सदैव महिलाओं की हितों की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर महिलाओं की आवाज बुलंद करने का काम किया है, और आगे भी जारी रहेगा,
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप अनीता सुम्बुरुई, सरस्वती दास, सत्यशीला हेंब्रोम, गीता पूर्ति , मिली विरुवा, सावित्री सिरका, शकीला बानो,मालती कलुंडिया, रूबी देवगम, रीता पूर्ति,सुनीता सिंकु, गीता तिग्गा, जया सिंकु, रजिया खातून इत्यादि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी,
तथा उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, राकेश सिंह,
नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैया, मोहम्मद सलीम, राजेंद्र कश्यप, मुकेश दास इत्यादि भी मौजूद थे