मझगांव प्रखंड के सोनपोस पंचायत अंतर्गत बेताजुरी गांव का बास्की टोला में विगत डेढ़ साल से खराब ट्रांसफार्मर बदला 16 केवी के बजाय 25 के०वी के ट्रांसफार्मर को लगा
चाईबासा।मझगांव प्रखंड के सोनपोस पंचायत अंतर्गत बेताजुरी गांव का बास्की टोला में विगत डेढ़ साल से ट्रांसफार्मर के खराब रहने की शिकायत पर आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अवगत कराकर 16 के०वी के खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाकर 25 के०वी के ट्रांसफार्मर को लगवाया गया। ग्रामीणों ने कहा की विद्युत के नही रहने से काफी परेशानी हो रही थी। अब ट्रांसफार्मर के लग जाने से बच्चों को शाम में पढ़ने में दिक्कत नही होगी।माधव चंद्र कुंकल ने नारियल फोड़कर और पीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन किया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विद्युत लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है और वर्तमान समय में विद्युत के बिना जीवन की कल्पना भी आसान नहीं है।विद्युत विभाग को हमेशा प्रयास करना चाहिए की विद्युत से सम्बन्धित समस्या का निदान तत्काल करे।मौके पर मनोरंजन पूर्ति, सिकंदर पूर्ति,मुन्ना पूर्ति, जाबोर तिरिया,बाबूलाल तिरिया, पोरेश तिरिया,सोना तिरिया,शत्रुघ्न कुंकल,प्रवीण कच्छप,रेयांस समड,विजय हेंब्रम,संजीव हेंब्रम,दिलीप गोप,जितेंद्र राउत,राहुल बिरुवा,सरदार हेंब्रम,विश्वनाथ तिरिया आदि उपस्थित थे।