FeaturedJamshedpurJharkhand

मजदूर परिवार के सहयोग के लिए आगे आया ह्यूमन हेल्प सोसाइटी।

विगत कुछ दिनों पहले टाटा पॉवर में एक संतोष नामक मजदूर की मौत हो गयी थी कंपनी वालो ने मुआवजा के लिए समय भी किया लेकिन जब उसके श्रद्धा की बारी आई तो परिवार वाले काफी असहाय दिखे उनके पास उसके पूजा पाठ और श्रद्धाकर्म के लिए भी पैसे नही थे जब ये बात ह्यूमन हेल्प सोसाइटी के रंजीत प्रशाद को मिली तो वह खुद अपनी टीम के साथ पहुँच गए गरीब परिवार को सहयोग करने मृतक की माता जी सुबोध देवी ने बताया कि कंपनी के तरफ से 12 लाख मुआवजा की बात तय की गई थी लेकिन आज बेटे का श्रद्धा करने के भी पैसे नही थे ह्यूमन हेल्प सोसाइटी के रंजीत प्रसाद ने कहा कि हम और हमारी टीम इस गरीब परिवार के साथ पूरी तरह से खड़े है इनको जिस भी तरह की ज़रूरत होगी ह्यूमन हेल्प सोसाइटी उनकी मदद करेगी। तत्काल पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दी गयी है आपको बता दे कि मृतक संतोष की एक बेटी और एक बेटा है जो अभी काफी छोटे है ह्यूमन हेल्प सोसाइटी से राहुल,रंजीत,रमेश,आनंद,रवि अश्वनी,पुनीत आदि लोग शामिल थे

Related Articles

Back to top button