मगदा गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 9 फरवरी को कुजू नदी तट पर
चाईबासा। मगदा गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन 9 फरवरी को कुजू नदी के तट पर होगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष सिंगराय गोप ने बताया कि उक्त वनभोज सह मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, धनबाद, बोकारो, रांची जिला समेत बोकारो धनबाद और उड़ीसा राज्य के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसी मौके पर समाज के मुंडा एवं दियुरियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि ने रूप में मंत्री दीपक बिरुवा ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जोबा मांझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु एवं मनोहरपुर विधायक जगत माझी भी उपस्थित होंगे।