मऊ:फॉल्ट सुधारने गए लाइनमैन पर मनबढ़ ने चलाई गोली,आक्रोशित बिजली कर्मियों ने बंद किया फीडर
राजेश कुमार झा नई दिल्ली
विस्तार
मऊ जिले के खातीबहा गांव में बिजली कटौती से नाराज एक मनबढ़ युवक ने फॉल्ट सुधारने गए लाइनमैन से बहसबाजी की। इसके बाद उसे निशाना बनाते हुए कट्टे से गोली चला दी। संयोग रहा कि लाइनमैन को गोली नहीं लगी। किसी तरह से वह गांव से निकलकर सबकेंद्र पहुंचा और साथियों को यह जानकारी दी। जिसके बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने उत्तरी फीडर की आपूर्ति बाधित कर दी। इससे दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया। घटना बुधवार देर शाम की है।
पीड़ित लाइनमैन ने गोली चलाने के आरोपी युवक के खिलाफ मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक, करहां बिजली सब स्टेशन पर तहसील क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी कोमल राम लाइनमैन पद पर तैनात हैं।
बुधवार रात करीब 8 बजे सब स्टेशन के उत्तरी फीडर में फॉल्ट की जानकारी पर लाइनमैन खातीबहा गांव गया। आरोप लगाया कि फॉल्ट दुरुस्त करने के दौरान एक युवक आकर उसे अपशब्द बोलने लगा। विरोध करने पर वह हाथापाई करने लगा।