मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा पीड़ित किये गए परिवार से मिलने पहुंचे मानगो पप्पू सिंह, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

जमशेदपुर । मानगो सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के परिवार की ख़राब स्तिथि की खबर सुनकर मानगो के भावी मेयर प्रत्याशी सह समाजसेवी पप्पू सिंह शनिवार को अपनी टीम के साथ उनके आवास पहुंचे और परिवार का हौसला बढ़ाते हुए हर संभव मदद का भरोसा पीड़ित परिवार को दिलाया। पप्पू सिंह ने कहा की समाजसेवी गोपाल यादव के टाल पर जबरन छापा पड़वाकर उसे सील करवा दिया गया और गोपाल यादव को आर्थिक चोट माननीय ने दी। पप्पू सिंह ने कहा की शहर भर मे बड़ी संख्या मे टाल संचालित है परन्तु राजनितिक के तहत गोपाल यादव के टाल को सील करवाया गया, वर्तमान समय मे गोपाल यादव के अनुपस्थिति मे उनकी पत्नी और दो बच्चे जो सहारा सिटी मे निवास करते हैँ उनकी आर्थिक और मानसिक स्तिथि काफ़ी दयनीय है। पप्पू सिंह ने पीड़ित परिवार से शनिवार को मुलाक़ात की साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही माननीय के द्वारा किये जा रहे राजनीती को ओछी राजनीती भी करार दिया।