मंत्री बन्ना गुप्ता के मानगो क्षेत्र में रमजान माह में बिजली कटौती से रोजेदार परेशान
अंसार खान ने विभाग के कार्यपाल्क अभियंता बिजली नहीं काटने की लगाई गुहार
जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र मानगो में रमजान के महीने में रोजेदार बिजली कटौती से परेशान हैं। आम जनता त्राहिमाम कर रही है। फिर भी बिजली विभाग के पदाधिकारी भीषण गर्मी में आम जनता की कोई परवाह नहीं करें हैं। अंसार खान विद्युत विभाग के विधायक प्रतिनिधि हैं। इन्हें बार बार विभाग के लोगों से गुहार लगानी पड़ रही है की रमजान के महीने में बिजली नहीं काटी जाय। पर इनकी भी विभाग नही सुनता।
इन्ही समस्या को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने बताया रमजा़न उल मुबारक का महीना चल रहा है इस महीने में बच्चे, बच्चियां, महिलाएं, बुजुर्ग रोजा़ रखते हैं और तरावी की नमाज़ अदा करते हैं। रात में और दिन में भी बिजली को बार-बार काटा जाता है जिससे रोज़गारों को काफी़ परेशानियां हो रही है। अंसार खान ने कहा रमजा़न मुबारक के महीने में बिजली कटौती को बंद किया जाए। दूसरी और क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर में काफी पुराना ट्रांसफार्मर हो चुका है। ओवरलोड के चलते बार-बार जंपर उड़ जा रहा है। उसे अविलंब चेंज किया जाए। और उसकी जगह अतिरिक्त 200 केवी का ट्रांसफार्मर और लगाया जाए। और जवाहर नगर रोड नंबर 13 डॉक्टर मुजाहिद के मकान के समीप अभिलंब तौर पर ट्रांसफार्मर ठीक किया जाए और उसमें तेल डाला जाए। और जवाहर नगर रोड नंबर 14 जेएमएम ऑफिस के नीचे बिजली का पोल, गुलाब बाग़ फेस टू में बिजली के पोल, और क्रॉस रोड नंबर 14 साबरी मस्जिद के नीचे बिजली पोल लगाया जाए, और जहां जहां पोल लग चुके हैं वहां पर केबुल को खींचा जाए। विशाल कुमार ने सारी बातों को सुना सुनने के बाद फौरी तौर पर इंजीनियर को जवाहर नगर रोड नंबर 13 ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए भेजा गया। और 14 नंबर में ट्रांसफार्मर के लिए 1 हफ्ते के अंदर चेंज करने के लिए कहा गया विशाल कुमार ने कहा अभी केबल नहीं है केबल की जगह तारों को खिंचवा दिया जाएगा। और बिजली सप्लाई के लिए कहा कोशिश किया जाएगा रमजा़न के महीने में बिजली को काटा नहीं जाएगा। आज ज्ञापन सौंपने में लाल बाबू,मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद जाहिद मुस्तफा, मोहम्मद आबिद, इसरार खान, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद मुन्ना हुसैन, मोहम्मद राजू, मकसूद आलम, शमीम अकरम, जीशान गिलानी, मोहम्मद जाहिद, आफताब अहमद खान, आदिल खान, मोहम्मद मूईन आदि मौजूद थे।