मंत्री बना गुप्ता के निर्देश पर खराब बिजली पोल को हटाया गया
जमशेदपुर.झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बिजली विभाग के द्वारा गुलाब बाग फेस (1) में डैमेज बिजली पोलो को हटाया गया। और जो बिजली पोल दरवाजे के सामने लगा हुआ था उसे उखाड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया। अंसार खान ने बताया बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद हमजा ने लेबरों को भेजा और इंशाल्लाह कल रोड नंबर दो आजाद नगर के सामने रोड नंबर 5 से जो डैमेज पोल नीचे झुके हुए हैं उन्हें कल चेंज कराया जाएगा। अंसार खान ने कहा बिजली विभाग के ऑफिसर और नगर निगम के ऑफिसर से कह दिया है बस्तियों में पब्लिक का काम होना चाहिए। अगर किसी कार्य वंश लेबर छुट्टी पर चले जाता है लेबर की वजह से काम नहीं रुकना चाहिए। हम और हमारे कांग्रेस पार्टी की टीम पब्लिक के लिए लेबर का काम करेगी। अंसार खान ने कहा बिजली विभाग के जीएम और मानगो नगर निगम उपनगर आयुक्त का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।