ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंत्री प्रतिनिधि राजा राम गुप्ता ने चाईबासा में पेयजल के छूटे पाइपलाइन एवं हाउस कनेक्शन को लेकर अधीक्षण अभियंता से की भेंटवार्ता

निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं करने पर एजेंसी होगी कड़ी कार्रवाई,-अधीक्षक अभियंता



चाईबासा। चाईबासा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति से संबंधित पाइपलाइन जिन वार्डों में छूट गए हैं, उन वार्डों के मार्गों में नई पाइपलाइन बिछाई जाने को लेकर बुधवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर, एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरूवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राधेश्याम रवि के कार्यालय में भेंट वार्ता कर उन्हें इन सब मामलों से अवगत कराया। मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता को जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों पूर्व से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नई पाइपलाइन बिछाई जा रहे हैं, इसके बावजूद शहर के कुछ वार्डों में अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछी हैं। तथा पूर्व में जिन स्थानों में पाइपलाइन बिछाई गई है, उनमें से कई घरों में हाउस कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिनमें गांधी टोला, नीमडीह,टुंगरी, मुख्य बाजार आदि मोहल्ले शामिल है। मंत्री प्रतिनिधि ने इन सब समस्याओं के निराकरण पर उचित पहल करने की बात कहीं। इस पर अधीक्षण अभियंता राधेश्याम रवि ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने वाली जिस एजेंसी द्वारा कार्य किया जा रहा है। उक्त एजेंसी द्वारा चाईबासा में 15.887 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है। जिसमें एजेंसी को 12.479 किलोमीटर पाइपलाइन सप्लाई किया गया है। जिसमें से मात्र 2.345 किलोमीटर ही पाइपलाइन बिछाया गया है। साथ ही एजेंसी द्वारा चाईबासा शहरी क्षेत्र में 3000 हाउस कनेक्शन देने हैं। एजेंसी को दिनांक 29/9/24 तक कार्य पूर्ण करना है। इसके बावजूद मेरे द्वारा अगस्त माह तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है । निर्धारित समय में अगर एजेंसी कार्य पर पूर्ण नहीं करती है तो राशि कटौती के साथ-साथ जुर्माना एवं टर्मिनेशन भी किया जाएगा है।

Related Articles

Back to top button