मंत्री दीपक बिरुवा ने डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस प्लस टू जिला स्कूल का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
चाईबासा। झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कल्याण वर्ग एवं परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस प्लस टू जिला स्कूल चाईबासा का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री जी ने स्कूल के विभिन्न वर्ग कक्षाओं का निरीक्षण किया। मंत्री जी ने स्कूल परिसर की साफ सफाई एवं रखरखाव पर ध्यान देने की बात कही। वही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु कई दिशा निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए। इसके अलावा स्कूल परिसर में स्थित छात्रावास का भी अवलोकन किया जो काफी जर्जर हालत में है। काफी कम बच्चे वहां रहकर पढ़ाई करते हैं। वहां मिली जानकारी के अनुसार बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा होता है। चारदीवारी भी नहीं होने के कारण बाहरी व्यक्ति आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। इस दौरान मंत्री जी ने जर्जर छात्रावास को देखते हुए मरम्मती करने का आश्वासन दिया। साथ ही चारदिवारी के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।