FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंत्री दीपक बिरुवा का बंगाली सेवा समिति , चाईबासा ने किया स्वागत

चाईबासा : चंपाई सोरेन की सरकार में चाईबासा विधायक
दीपक बिरुवा को मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार रविवार देर शाम चाईबासा शहर पहुँचने पर बंगाली सेवा समिति , चाईबासा के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर तथा माला पहनाकर कर स्वागत किया गया।
मंत्री दीपक बिरुवा ने कविगुरु रबीन्द्र नाथ टैगोर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया । मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सरकार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के झारखंड व झारखंड वासियों के हित के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
मौके पर समिति के राज कुमार सिंह , त्रिशानु राय , बिमान पाल, देवाशीष दत्ता , आशीष सिन्हा , रतन डे , देबाशीष चटर्जी , सुभेन्दु सेनगुप्ता , अतानु बोस , देबजीत राय , अमूल्य चटर्जी , सूर्यकांत बोस , पार्थो चक्रबर्ती , मधु पाल के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button