चाईबासा । हेमंत सोरेन के सरकार में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) और परिवहन विभाग , झारखण्ड सरकार के मंत्री बनने के बाद शनिवार को चाईबासा आगमन पर सुफलसाई चौक में कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने मंत्री दीपक बिरुवा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया तथा उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दिया । मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखण्ड राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।