मंगल आरती के बाद लगी धर्म सभा माँ काली से खिलवाड़ पर निर्माता निर्देशक का हुआ विरोध
जमशेदपुर:- सनातन उत्सव समिति द्वारा आज दिनांक 5 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को संध्या 6 बजे श्री श्री हनुमान मंदिर बसन्त टाकीज साक्ची में मंगल आरती हुआ , मंगल आरती के बाद हिंदुओ पर हो रहे आघात और सभ्यता संस्कृति पर पहुचाये जा रहे चोट के खिलाफ एक धर्म सभा का आयोजन किया गया ।
धर्मसभा में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने कहा कि फिल्ममेकर लीना मनिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “काली” का पोस्टर में विवादित सिगरेट पीते हुए दिखाना हिन्दू सभ्यता का अपमान है और यह अपमान कतई बर्दाश्त नही होगा, इस गम्भीर विषय पर धर्म सभा में सभी ने एक स्वर में इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया और जल्द ही एक मुकदमा दायर करने की बात की गई साथ ही ऐसे लोगो के खिलाफ सनातनी समाज एकजुट होकर इसका विरोध करेगी ताकि भविष्य में कोई भी कभी हमारे आस्था के साथ मजाक नही उड़ाए और नाही कोई टिक्का टिपण्णी करे साथ ही हिन्दू युवाओ का रुझान अपने धर्म के प्रति बढ़ता जा रहा है यह आने वाला समय का शुभ संकेत है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह,अप्पू तिवारी,धुर्व मिश्र, ललित राव, हेमन्त साहू, अमृत सिंह, अभय सिंह, साहिल पति, आदित्य कुमार, प्रतीक सिंह, निर्मल दीक्षित, लक्की कुमार ,पीयूष कुमार, मनीष सिंह,