भोजपुरी विश्व की सबसे मधुर भाषा, आगे भी मैं भोजपुरी के विकास के लिए तत्पर रहूंगा; रघुवर दास”
जमशेदपुर: मेरे कार्यकाल में भोजपुरी भाषा को द्वितीय राजभाषा में सम्मिलित किया गया था, आगे भी मैं भोजपुरी के विकास के लिए तत्पर रहूंगा उपरोक्त आश्वासन भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जी ने विश्व भोजपुरी विकास परिषद् के प्रतिनिधिमंडल को दिया. शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के आवासीय कार्यालय में विश्व भोजपुरी विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि समस्त भोजपुरिया समाज आपके साथ है राज्य और राष्ट्र हित में हम हमेशा आपका समर्थन करेंगे.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना चौबे ने विश्व भोजपुरी विकास परिषद के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. राष्ट्रीय महासचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि राज्य और देश को आपसे बहुत उम्मीद है. हम सभी आशा करते हैं कि आपके मार्गदर्शन में झारखंड और देश ,उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हो. संजय पाठक स्नेही ने कविता की दो पंक्तियों “भोजपुरी के मान होखो ,अईसन कुल काम होखो.” मौके पर श्रीनिवास तिवारी , मुन्ना चौबे, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ,जगदीश मिश्रा ,डाॅ अजय किशोर चौबे ,संजय पाठक स्नेही, रितिक एवं हर्ष शामिल थे.