FeaturedJamshedpurJharkhandNational

15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कल झारखंड गौ सेवा आयोग की बैठक लिये गये महत्पूर्ण निर्णय…

रांची । नेपाल हाउस में हुई गौ सेवा आयोग की बैठक में कई प्रस्ताव किए गए पारित *”हमारी गौ माता हमारा दायित्व* योजना से लोगों को जोड़ा जाएगा। गोबर के निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा. स्टाट्टअप वालों से एमओयू किया जायेगा. गोशाला के जानवरों के लिए टीका और दवा दी जायेगी. नंदीशाला का निर्माण होगा. गोशाला में पकड़ कर रखे जाने वाले जानवरों के प्रतिदिन भोजन मद में 100 से बढ़ा कर 150 रुपये करने का प्रस्ताव पारित किया है । आयोजित बैठक में अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद , उपाध्यक्ष राजू गिरी , सहकारिता विभाग के अपर निर्देशक सह संयुक्त सचिव अंजनी कुमार , स्पेशल शाखा आईपीएस शंभू सिंह ,वीएयू कांके रांची के प्रतिनिधि डॉ आलोक कुमार पांडेय , गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ संजय प्रसाद, रजिस्टर डॉ मुकेश मिश्रा , पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात पांडेय व डॉ जय कुमार तिवारी ,
इत्यादि शामिल।

Related Articles

Back to top button