भोजपुरिया क्रिकेट लीग का दूसरे राउंड का मैच शुरू, साई स्पोर्टिंग,आरसीबी,एवरग्रीन,लिवरपुल और कदमा वारियर्स ने जीता मैच
जमशेदपुर । कुल मैच हुए 5 जिसमे पहले मैच जीता साई स्पोर्टिंग,दूसरे मैच को आरसीबी ने जीता तो तीसरे मैच के विजेता बनी एवरग्रीन चौथे मैच को लिवर पुल तो पांचवे मैच में कदमा वारियर्स ने बढाई बढ़त
मैच में बतौर अतिथि विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास तिवारी , महामंत्री मिथिलेश श्रीवास्तव , मुन्ना चौबे उमा शंकर सिंह मौजूद रहे उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिल उनके साथ परिचय ले खिलाड़ियों के प्रति उन्हे भोजपुरी के प्रति बढ़ते रुझान और खेल में भी बढ़ते रुचि की सराहना किए साथ ही भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की ख्याति और चर्चे की झारखंड स्तर पर अपना ख्याति प्राप्त किया है इस आयोजन की सराहनीय प्रयास सदैव भोजपुरी जगत में नई कृतमान स्थापित करेगी, उक्त अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने कहा की एक तरफ जहा इस राज्य में लोग भोजपुरी से घृणा करते है वही भोजपुरी नव चेतना मंच के द्वारा भाषा के प्रति संकल्पित विकास और बढ़ावा के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन शहर में एक मिशाल कायम करती है इसके लिए मंच को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है और उम्मीद करते है की आगामी दिनों में भोजपुरी के कृति और यश की वृद्धि करने का कार्य भोजपुरी नव चेतना मंच के लोग करेंगे ।
सफल आयोजन में भोजपुरी नव चेतना मंच के तरफ से अप्पू तिवारी , जय प्रकाश सिंह , हरीश राय , बंटी सिंह, सुरेंद्र सिंह, लड्डू कुमार , शक्ति कुमार, राहुल प्रसाद, गोविंदा कुमार, हैप्पी सिंह , अजय बेहरा, आनंद मिश्रा, मुरारी , रौशन कुमार, सौरभ सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।