FeaturedJamshedpurJharkhand

अपने लिए तो सब जीते है कभी दूसरे के लिए जी कर देखो, मजा आयेगा – आरजे स्मिता

जमशेदपुर । कौन कहता है कि नौकरी को तय समय देने के बाद परिवार-समाज के लिए वक्त नहीं निकाला जा सकता। अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो इंसान कोई भी काम आसानी से कर सकता है. चाहे वह समाजसेवा हो या अपने आप को सफल शाबित करने का। जी हां हम बात कर रहे है जमशेदपुर की आरजे स्मिता की। आरजे स्मिता एक ऐसी रेडियो जॉकी है जो अपने काम के साथ साथ समाजसेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वर्तमान में ये 93.5 रेड एफएम में प्रोड्यूसर सह रेडियो जॉकी के पद पर है। स्मिता मार्निंग शो करने वाली रेडियो जॉकी है. जो सुबह सात बजे से ही जमशेदपुर के लोगों को हैप्पी मार्निंग के साथ जगाती है और गाना के साथ कई चटपटी बातें और नई जानकारी लेकर आती है। आरजे स्मिता अपने शो में इंटरटेरमेंट के साथ साथ इंफोटेंमेंट को भी पेश करती है। चुनाव के मौसम में मतदाताओं को जागरूक करने या फिर लोगों को ट्रैफिक रुल सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। यूथ से लेकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में वह अक्सर आगे की ओर रहती है. आरजे स्मिता का मानना है कि अपने लिए तो सब जीते है कभी दूसरे के लिए जी कर देखा, काफी मजा आयेगा। गांव को लिया गोदः- पिछले कई वर्षों से रेडियो जॉकी के पद पर कार्य करते करते अब आरजे स्मिता समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी काम करती है। रेडियो की दुनिया से बाहर निकलने के बाद वह सामाजिक कार्य करती है। स्मिता ने प्रारंभ में अकेली ही सामाजिक कार्य करना शुरू किया। उसके बाद उन्होंने मित्र हेल्दी ह्यूमिनिटी एनजीओ का गठन किया. एनजीओ में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को खुद के साथ जोड़ा. आज उस एनजीओ के माध्यम से ही समाज के नीचे तबके के लोगों के बीच जाकर उनके जरूरत के हिसाब से मदद करती है. वर्तमान में स्मिता के मार्ग दर्शन पर उनके एनजीओ ने गाविंदपुर स्थित सनातनपुर गांव को गोद भी लिया है। जिसमें समय समय पर एनजीओ के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। स्मिता के प्रयास से ही गांव के सभी घरों में उज्जवला योजना का लाभ मिला. इसके अलावे मेडिकल कैंप,रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम का आयोजन इनके द्वारा किया जाता है। कोविड काल में भी स्मिता के मार्ग दर्शन और प्रयास से उनकी टीम ने लगातार 55 दिनों तक लोगों को बीच कच्चा अनाज और खाना का वितरण किया. कोविड काल में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच भी नाश्ता – पानी, मास्क का वितरण किया। सामाजिक कार्य के लिए हो चुकी है सम्मानितः- आरजे स्मिता सामाजिक कार्य करने के लिए कई बार सम्मानित हो चुकी है. केरल में आयी आपदा के दौरान मित्र एनजीओ की ओर से काफी मात्रा में अनाज और कपड़े रेड क्रास के माध्यम से केरल भेजा गया था. जिसे लेकर पूर्वी सिंहभूम के पूर्व उपायुक्त अमित कुमार ने इन्हें सम्मानित किया था। इसके अलावे यातायात व्यवस्था को लेकर जागरूकता फैलाने, दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पूर्व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू व अनूप बिरथरे भी सम्मानित कर चूके है. इसके अलावे कई सामाजिक संस्था की ओर से उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button