FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भूमिहार महिला समाज की ओर से कदमा में रोजगार एक प्रयास नामक प्रोजेक्ट का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

जमशेदपुर। भूमिहार महिला समाज झारखण्ड की ओर से रविवार को ब्रह्मर्षि भवन, कदमा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में ”रोज़गार – एक प्रयास” नामक प्रोजेक्ट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया । इसमें महिलाओं द्वारा घर में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में २५ से ज्यादा प्रकार के उत्पादों जैसे अचार, मुरब्बा, मठरी, हस्त-शिल्प सामग्री, हाथ से कढ़ाई की हुई चादर, टेबल-क्लोथ, इत्यादि बनाने का लाभप्रद तरीका बताया गया।
महिला समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु महिलाओं के द्वारा, महिलाओं के लिए आयोजित महिलाओं के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की खूब सराहना हुई। महिलाओं ने खुद को स्वावलंबी बनाने की दिशा में 15 से ज्यादा स्टाल लगाए गए। ”रोज़गार – एक प्रयास” के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह कार्यक्रम पिछले 4 साल से चल रहा है और इसे सफल बनाने में भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड की कार्यकारिणी सदस्याएं श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती अन्नू सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती ज्योति कुमारी, श्रीमती खूशबू सिंह, श्रीमती मंजू कुमारी, एवं श्रीमती निशा सिंह ने विशेष योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button