FeaturedUttar pradesh

अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई पुलिस की पाठशाला

क्षेत्राधिकारी बारा ने छात्राओं को सुरक्षा के दिए टिप्स

शंकरगढ़। सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं को को साइबर ठगी से सावधान रहने व अपनी निजी जानकारी किसी को भी ना बताने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्राधिकारी विमल किशोर मिश्रा ने कहा कि यदि आपकी कोई फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित करता है या आपको ब्लैकमेल करता है तो आप उसकी शिकायत संबंधित थाने महिला हेल्प डेस्क सहित 1090 हेल्पलाइन पर कर सकते हैं । पुलिस 67 आईटी एक्ट व 354 डी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा तथा मानसिक रूप से परेशान करने वालों के खिलाफ भी 1090 व 112 नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि आपके आसपास कोई बच्चों से बाल मजदूरी करा रहा हो या प्रताड़ित कर रहा हो तो आप 1098 चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं जिसमें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी प्रकार के लिंक , ओटीपी व उपहार-इनाम आदि जैसे मैसेज देखकर न तो उसे खोले ना तो उसे कहीं शेयर करें । मोबाइल फोन पर आने वाली वीडियो कॉल केवल परिचित लोगों का ही उठाएं तथा आने वाली ऑडियो कॉल यदि परिचित की हो तो ही अपनी निजी जानकारी शेयर करें । किसी भी प्रकार की समस्या व शक होने पर सीधे पुलिस से 1090 पर शिकायत करें । कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक डॉ विनोद त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम के लिए अमर उजाला फाउंडेशन को धन्यवाद दिया तथा उपस्थित क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष व अन्य अतिथि गणों का स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सुरक्षा की जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में उपस्थित कालेज की छात्रा तनु शुक्ला ,बृज नैना यादव, शीतल, साबरीन आदि ने क्षेत्राधिकारी बारा से सुरक्षा के टिप्स लिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज की प्रधानाचार्या अमिता सिंह , प्रो.भावना शुक्ला , प्रो.रोहित मिश्रा, जीवेश त्रिपाठी , सतीश त्रिपाठी , अनिल तिवारी , जीतेंद्र शुक्ला , नीरज त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी,त्रिलोक चन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।*

Related Articles

Back to top button