FeaturedJamshedpurJharkhand
भुइयाडीह में रोटी बैंक की ओर से आयोजित पिकनिक में 70 बच्चों ने उठाया आनंद
जमशेदपुर। पिकनिक हमारे जीवन में विविधता का स्पर्श कराता है। बच्चों मे बौद्धिक क्षमता का विकास करता है तथा उनमे ताजगी का संचार करता है। उक्त बातें रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे रोटी बैंक द्वारा आयोजित पिकनिक मे बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने बताया कि यह हमारे जीवन मे ताजगी लाता है। पिकनिक मे रोटी बैंक द्वारा संचालित महिला शक्ती मंच से जुडी सैकड़ो महिलाओ सहित रोटी बैंक के क्लास रूम के 70 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालक सचिव सलावत महतो ने की। पिकनिक मे खेल कूद के साथ साथ माइंड जिम से जुड़े अनेक गेम रखे गए थे, जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे चेयरमेन मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह, सालावत महतो, सुभश्री दत्ता, निभा शुक्ला, रीना देवी, सोमवारी, अंजू देवी, प्रीति कुमारी सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।