FeaturedJamshedpurJharkhand

भुइयाडीह में बिजली मिस्त्री ने फांसी लगा कर दी जान

जमशेदपुर। सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह बस्ती में बिजली मिस्त्री कालिया दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कालिया दास की पत्नी रेशमी ने सोमवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कालिया दास की मृत्यु की पुष्टि कर दी। रेशमी ने बताया कि घरों में झाड़ू बर्तन करने के बाद रविवार की रात वह 11:00 बजे रात में घर गई तो देखा कि कालिया दास फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। इसके बाद उसने कालिया दास को नीचे उतार लिया और पुलिस को फोन किया। कालिया दास की बहन ने आरोप लगाया कि रेशमी कालिया के साथ मारपीट करती थी। परिजनों का आरोप है कि कालिया दास ने मारपीट कर हत्या कर दी है और उसे आत्महत्या का रूप दे रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button