FeaturedJamshedpurJharkhandNational
भीषण गर्मी में स्कूल के समय-सारणी में बदलाव हो – पं. सुभाष उपाध्याय
जमशेदपुर।
भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस के बरिष्ठ नेता पं. सुभाष उपाध्याय ने उपायुक्त से स्कूल के समय में बदलाव करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में तापमान 44 डिग्री से पार हो चुका है. भीषण गर्मी और तपिश से स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से जहां लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं इस भीषण गर्मी में लू चलने से बच्चों का बुरा हाल है कहीं-कहीं से बच्चों के बेहोश होने के भी समाचार आ रहें हैं उन्होंने इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से स्कूल के समय-सारणी में बदलाव करते हुए विधालय संचालन का समय सुबह 6:30 से 10:30 तक करने की मांग की है.