FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भीषण गर्मी को देखते हुए सहारा सिटी के कर्मचारियों को कॉलोनी वासियों के तरफ से छाता और ग्लूकोज

सहारा सिटी मानगो के कॉलोनी वासियों ने अपने सोसाइटी में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी बिजली मिस्त्री प्लंबर मेंटेनेंस इंचार्ज सभी को दिन के समय एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए छाता और गर्मी से बचाव के लिये ग्लूकोज का वितरण किया। विगत कुछ दिनों से जिस तरह की गर्मी हम लोग महसूस कर रहे हैं
जहाँ ए सी और कुलर फेल हो गया है। ऐसी स्थिति में ये कर्मचारी कॉलोनी के लिए काम करते हैं। मानवता के भाव को समझते हुए कॉलोनी के वासियों ने सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन शर्मा एवं सचिव सुशील कुमार सिंह के आवाहन पर अपने छोटे-छोटे सहयोग से एक राशि इकट्ठा की।जिससे 12 बड़े साइज का छाता एवं ग्लूकोज का डिब्बा खरीदा गया। अब ये कर्मचारी दिन में धूप और बरसात में पानी से बचाव के लिये छाता का उपयोग गर्मी से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं। साथ ही ग्लुकोज स्वस्थ रखने के लिये उपयोगी साबित होगा। उपस्थित सम्मानित कॉलोनी वासियों ने यह सम्मान कर्मचारियों को भेंट किया। इस प्रकार का सहयोग सभी कॉलोनी वासी मिलजुल कर हमेशा करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button