FeaturedJamshedpurJharkhandNational
भीषण गर्मी और आद्रता में छटपटा रहे हैं लोग, बच्चे नदी में जाकर ले रहे हैं राहत
जमशेदपुर में जहाँ एक तरफ आसमान से आग बरस रही है, तापमान जहाँ 45 डिग्री पर है वहीँ 50 प्रतिशत से ज्यादा आद्रता हवा में है, जिस कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक तरफ जहाँ सक्षम परिवार के बच्चे वाटरपार्क में पानी में नहाने का मजा लेते हैं, वहीँ दूसरी तरफ जमशेदपुर में निम्न वर्ग के बच्चे नदी को ही अपना वाटर पार्क बनाते नजर आ रहें हैं। स्वर्णरेखा नदी में क्षेत्र के बच्चों की भारी भीड़ नजर आ रही है, बच्चे पानी में उछलते कूदते नजर आ रहे हैं, मानो उन्हें ऐसा करके ही गर्मी से राहत मिल रही है। बच्चों के अनुसार सुबह के 10 बजे वें नदी में पहुंचे थे और लगातार शाम 4 बजे तक वें नदी में ही नहा रहे हैं।