FeaturedJamshedpurJharkhand

भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

जमशेदपुर । सिद्धगोडा -10 नंबर बस्ती (तीनप्लेट ) के मुखी बस्ती में स्थित विकास भवन के प्रांगण में तीनप्लेट मुखी बस्ती के लोकप्रिय मुखिया त्रिनाथ मुखी के नेतृत्व में केंद्रीय मुखी समाज के बैनर तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी और मुखिया त्रिनाथ मुखी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तदोपरांत दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा – बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों विचारों और सुमार्ग पर अपने अपने विचार रखे उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ना केवल दलित , शोषित, पीड़ित , वंचित बल्कि पूरे भारत के मसीहा थे । उन्होंने जीवन पर्यंत भारत देश को एक सूत्र में बांधे रखने का काम किया। जिसका जीता जागता उदाहरण भारतीय संविधान है। बाबा साहब ने भारत के संविधान के निर्माण के पहले, कई अग्रणी देशों के संविधान का बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया , इसके पश्चातक विश्व का सबसे अच्छी संविधान का निर्माण किया। जिसमें देश के रहने वाले सभी वर्गों के लोगों को सम्मान पूर्वक जीने का हक और अधिकार दिया । ऐसे महामानव को आज हम अपनी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शत-शत नमन करते हैं। आज के दिन हम सभी को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज और देश का सर्वांगीण उत्थान किया जा सकता है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से त्रिनाथ मुखी , शंभू मुखी, बिट्टू मुखी , कार्तिक मुखी , शुभम मुखी , रोशन मुखी , अखिलेश मुखी, उत्तम मुखी , गणेश प्रसाद , विकास मुखी , शंकर मुखी , सुनीता देवी , पारस मणि देवी , अनीता देवी , बबीता देवी एवं काफी संख्या में बस्ती वासी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button