भालूबासा में चना शरबत का वितरण सिख श्रद्धालुओं ने किया
जमशेदपुर। भालूबासा पुल पर सीतारामडेरा इलाके के सिख श्रद्धालुओं के द्वारा चना शरबत का वितरण कर उमस भरे दिन में आम राहगीरों को राहत दी।
यहां गुरु अर्जन देव जी के शहादत को याद करते हुए अरदास की गई और परमपिता परमेश्वर की इच्छा में रहने का संकल्प लिया गया। मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर 1606 ईस्वी में गुरु अर्जन देव जी के शरीर पर खौलते गर्म पानी और गर्म रेत डाली गई और उन्हें शहीद कर दिया गया।
अरदास में सीतारामडेरा कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक गुरदीप सिंह अध्यक्ष दलजीत सिंह, संस्था सांझी आवाज के संस्थापक एवं भाजपा युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू, चंचल सिंह भाटिया, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष एवं बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, परम जीत सिंह चन्नी, लखिन्दर् सिंह लाली, गुरबख्श सिंह गच्ची, जसवंत सिंह, संत्ता सिंह, जस्मैर सिंह जस्सी, गच्छी विल्खू, गूरदयाल सिंह टीटू, अवतार सिंह सोय, सनी सिंह, प्रिंस सिंह सहित कई लोगों ने सेवा की।