FeaturedJamshedpurJharkhand

भालूबासा में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उदघाटन।

आज दिनांक 21/8/2021 को झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तथा पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खान के द्वारा भालूबासा, शीतला मंदिर के समीप पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का एक कैंप कार्यालय आम जनता की सेवा तथा आम जनता के साथ मजबूत संवाद कायम करने के उद्देश्य से कार्यालय उद्घाटन कर खोला गया |
कार्यालय का उद्घाटन समारोह में मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड है, इस कार्यालय के माध्यम से उन्होंने झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही उन्होंने उपस्थित सभी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता से अपील किया कि आम जनता की समस्या से अवगत होकर उनके निवारण हेतु कार्य करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला के उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने किया इस मौके पर एलबी सिंह, जमी भास्कर, मौलाना अंसार खान, योगेंद्र यादव, पवन कुमार बबलू, राकेश साहू, गुरदीप सिंह, राहुल गोस्वामी, मयंक प्रताप सिंह, नीरज सिंह, नवीन मिश्रा, राहुल रघुवंशी, विपिन बिहारी, कुलदीप सिंह, निक्कू सिंह, धीरज सिंह, प्रदीप यादव, आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button