FeaturedJamshedpur

बढ़ती महंगाई की मार पर मानवाधिकार संघर्ष समिति एवं जमशेदपुर महिला शक्ति मंच ने विरोध दर्ज कराया |

इस अवसर पर भुइयांडीह मे एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया

जमशेदपुर। बैठक मे तय किया गया कि इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चला कर भारत सरकार से पुर्नविचार करने की मांग की जाएगी | इस अवसर पर संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज मिश्रा ने बताया कि देश मे बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है | रसोई गैस सहित पेट्रोल के दामों मे आई भारी बढ़ोतरी ने आम जनमानस से जुड़े सभी बजट को हिला कर रख दिया है | उन्होने हेमंत सरकार से ऱाज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले पेट्रोल डीजल के टैक्स मे कमी करके जनता को राहत देने की मांग की है, आज की बैठक मे संघर्ष समिति से मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, मानव रॉय चौधरी, किशोर वर्मा, ऋषि गुप्ता, जसवंत सिंह, महिला शक्ति मंच से मंजू शर्मा, वंदना मोदक, ललिता देवी, सुमित्रा कुमारी, सीमा देवी, रिंकी नाग, सरोज देवी, सावित्री देवी, रीना दास, प्रियंका, रानी,, गीता देवी, रेणु कुमारी, अनु देवी सहित काफ़ी संख्या से सदस्यों ने भाग लिया..

Related Articles

Back to top button