जे.ई.ई. (एडवान्स)-2025 में नारायणा जमशेदपुर के 36 छात्रों का चयन नारायणा जमशेदपुर के क्षितिज नयन ने ऑल इंडिया रैंक 1742 वां स्थान हासिल

जमशेदपुर । साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने पुनः एक बार जे.ई.ई. (एडवान्स)-2024 में अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा के नेशनल एकेडिक हेड सह जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में रिजल्ट जांचे जाने तक 36 छात्र सफल हुए है। सफल छात्रों की सूची जारी की गई की है, जबकि अभी रिजल्ट की जांच होनी बाकी है।
नारायणा जमशेदपुर से जे.ई.ई. (एडवान्स) 2024 में सफल छात्र-छात्राओं की सूची:
क्षितिज नयन (ऑल इंडिया रैंक-1742), अनुज कुमार (ऑल इंडिया रैंक-6846), रितिकेश कुंवर (ऑल इंडिया रैंक-9653), किसलय करण सिंह (ऑल इंडिया रैंक-13579), अयान कुण्डु (ऑल इंडिया रैंक-15500), करण कुमार प्रसाद (ऑल इंडिया रैंक-15871), शाह इरम हाशीम (ऑल इंडिया रैंक-16446), मो. फैजान आरिफ (ऑल इंडिया रैंक-19429), प्रियांशु शर्मा (ऑल इंडिया रैंक-22598), मिस्टी शर्मा (ऑल इंडिया रैंक-24006), अनिकेत रिषभ (ऑल इंडिया रैंक-एस.सी.-1471), अभिषेक राज (ऑल इंडिया रैंक-ई.डब्ल्यू.एस.-4444), अभिनंदन कुमार (ऑल इंडिया रैंक-एस.सी.-5395)।
श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुनः श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।
ज्ञात हो कि नारायणा संगठन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है जो छात्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करता है। नारायण शैक्षणिक संस्थान एशिया के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित शिक्षा समूहों में से एक है। समूह के पास 23 भारतीय राज्यों में 750 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स और प्रोफेशनल संस्थानों का विशाल नेटवर्क है। इसमें गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा 50,000 से अधिक उच्च अनुभवी शिक्षकों, अनुसंधान एवं विकास प्रमुखों और विषय वस्तु विशेषज्ञों की एक टीम है। जो किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर
अध्ययन तक हर साल 6,00,000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करते हैं। समूह छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा और सिविल सेवाओं में बेहतर भविष्य के लिए व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम और संसाधन भी प्रदान करता है, जो करियर-उन्मुख छात्रों के विविध व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता देते हैं।