FeaturedJamshedpurJharkhand
भारत सरकार के मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिले राजेश शुक्ल, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग की भारत के विधि,न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से भी की मुलाकात
जमशेदपुर । झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज नई दिल्ली में भारत सरकार के श्रम नियोजन, वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से उनके निवास पर भेट की तथा उनसे अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। श्री शुक्ल ने पूरे देश मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग भी की ताकि अधिवक्ता निर्भीकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।
श्री शुक्ल ने आज बार कौंसिल ऑफ इंडिया की बैठक में भी भाग लिया जहा अधिवक्ता हित के कई मुद्दों पर
विचार विमर्श किया गया।
श्री शुक्ल ने भारत के विधि और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू से भी मिलकर झारखंड के अधिवक्ताओं की कठिनाइयों से अवगत कराया।