FeaturedJharkhandLohardagaPolitics

बीजेपी के पास कोई आदिवासी चेहरा नहीं इसलिए दूसरे पार्टियों से हाईजैक कर बनाया जा रहा प्रदेश अध्यक्ष – आलोक दुबे.

तू

लोहरदगा – झारखण्ड पासवा के चेयरमैन और झारखंड कांग्रेस के पूर्व महासचिव आलोक दुबे पहुंचे लोहरदगा। लोहरदगा परिसदन में प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के द्वारा 22 जुलाई को जिले में होने वाली सफल छात्र सम्मान समारोह के बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकरी साझा किया।

जिले के बीएस कॉलेज ओडोटोरियम में 22 जुलाई को 10वी और 12वी के सफल दो हजार छात्रों को पासवा के द्वारा एक साथ सम्मानित किया जाएगा। वही कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बीजेपी और बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के पास कोई आदिवासी चेहरा के नेता राज्य और देश में नही है जिसके चलते वे कांग्रेस और किसी और दल के नेताओ को बीजेपी में शामिल कर उन्हे पार्टी में बड़े पद देते हैं विधायक दल का भी नेता इन्ही को बनाया गया और अब प्रदेश अध्यक्ष भी बीजेपी में भी तकरार हो रही है पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जैसे बड़े नेता इनके सपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना लिए हैं आदिवास कार्ड का खेल अब नही चलेगा।
आलोक दुबे, पूर्व महासचिव, झारखंड कांग्रेस.

Related Articles

Back to top button