भारत की दीपिका कुमारी ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में क्वाॅर्टर फाइनल में जगह बना ली है दीपिका कुमारी ने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक की सेनिया पेरोवा को हराकर यह जीत हासिल की है
दीपिका कुमारी ने 6-5 से यह मुकाबला जीती है। जानकारी के अनुसार शूटऑफ में सेनिया पेरोवा सिर्फ 7 पर निशाना लगा पाईं जबकि दीपिका कुमारी ने 10 पर निशाना लगाई थी। दीपिका कुमारी ने पहला और तीसरा सेट जीता तो वहीं सेनिया पेरोवा ने दूसरे और पांचवें सेट में जीत दर्ज की ।
अब क्वार्टरफाइनल में दीपिका कुमारी का मुकाबला कोरिया की आन सान से होगी