FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी नगर कार्य समिति की बैठक सम्पन्न


चाईबासा। बड़ा निमड़ीह चाईबासा बाल मंडली परिसर में भारतीय जनता पार्टी की नगर कार्य समिति की बैठक नगर अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी शक्ति केंद्र के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष,संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंचासीन रहे, नगर प्रभारी व जिला परिषद सदस्य लाल मुनी पूर्ति, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, नगर विस्तारक.विनय शांडिल, पूर्व जिला अध्यक्ष शुरू नदी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, *नगर प्रभारी व जिला परिषद सदस्य लाल मुनी पूर्ति ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी को अपने-अपने शक्ति केंद्र एवं बूथ को सुदृढ़ करना होगा। वैसे लोगों तक पहुंचना होगा,जो लोग अब तक हमारी पार्टी के नीतियों का समर्थन नहीं कर कर रहे हैं, संपर्क स्थापित कर उन्हें विश्वास दिलाना होगा की भारतीय जनता पार्टी आम लोगों के विकास एवं सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है और उनके न्यायपूर्ण अधिकारों के लिए पार्टी हमेशा साथ खड़ी है। पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। कि वे झारखंड मुक्ति मोर्चा की कु-प्रचार भाजपा के प्रति ग्रामीण इलाकों में जो नफरत फैलाया जाता है उसके खिलाफ लोगों को जागरूक करें, जिस प्रकार डेमोग्राफी चेंज हो रहा है कहीं ना कहीं हम पिछड रहे हैं,कई लोग चुनाव के दिन घर से ही नहीं निकले जिससे हमारा वोट प्रतिशत अपेक्षाकृत कम हुआ, हम सभी को अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा। पूर्व जिला अध्यक्ष शुरू नंदी ने कहा कि आम लोगों को बताएं कि भारतीय जनता पार्टी ही उनकी अपनी पार्टी है, जो हमेशा उनके हितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बुथ पर मोहल्ले वासियों में विश्वास जगाने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया । भाजपा नगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने संगठन शक्ति केंद्र एवं बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी नए पुराने एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ना है एवं मतभेद भुलाते हुए आपस में एकता बनाकर चलने पर बल दिया। वरिष्ठ कार्यकर्ता रामानुज शर्मा ने कहा कि राजनीति परिवर्तन का युग चल रहा है, बारीकी से हर चीज को समझाना पड़ेगा, अपेक्षाकृत लोकसभा में चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन अब हमें दुगनी ताकत से जहां गलती हुई उसे सुधारते हुए विधानसभा के सभी सीटों पर विजई हासिल करना है। कार्यक्रम का मंच संचालन सुमित प्रजापति. एवं धन्यवाद ज्ञापन सूरज सिंह ने किया।
इस बैठक में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेरित किया। इस अवसर पर चाईबासा नगर के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे: शिवकुमार राम, देवानंद कुमार, विकास शर्मा,जितेंद्र नाथ ओझा, रंजन प्रसाद ,राजू निषाद, रामानुज प्रसाद शर्मा, अंगद साहू, मुकेश योगी, सुब्रत सिन्हा,नीरज पांडे, सुनील कुमार दीपक निषाद रवि शंकर विश्वकर्मा जगदीश निषाद कामेश्वर विश्वकर्मा धर्मेंद्र कुमार गुप्ता नवीन गुप्ता रितेश कुमार पिंटू सुशील कुमार साहू आलोक झा नितिन विश्वकर्मा हर्ष रवानी, रविंद्र कुमार साहू ,धनु देवी , पिंटू कुमार,रूपा सिंह दास, अनीता देवी, उमा नदी, मृदुला निषाद, हेमंती कुमारी आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button