भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत झारखंड विधानसभा के महाघेराव
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210908-WA0029-780x470.jpg)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत झारखंड विधानसभा के महाघेराव मे में भाग लिया
हजारों की संख्या में झारखंड के कोने-कोने से भारतीय जनता पार्टी के जांबाज़ कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए लगभग 3 किलोमीटर के काफिला 10 किलोमीटर तक पदयात्रा करते हुए शांति पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश एवं विधायक दल के नेता श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे थे लेकिन दुर्भाग्य है जब विधानसभा के पास पहुंछे
यह सरकार जनसैलाब को देखकर घबरा गई और लाठीचार्ज कर दी
हमारे कई कार्यकर्ता घायल हो गए कई महिला कार्यकर्ताओं को चोट लगी यह सरकार जब तक विधानसभा के परिसर के अंदर अलग रूम के आवंटन जो नमाज अदा करने के लिए किया गया जब तक उसे रद्द नहीं किया जाता है तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी सर्व धर्म समभाव की बातें की और लोक आस्था के मंदिर पर संवैधानिक रूप से सारे मजहब के लोग बराबर थे लेकिन यह सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण नीति अपनाते हुए यह तालिबानी व्यवस्था तो कायम करना चाहते हैं आज लोकतंत्र का मंदिर शर्मसार हो गया यह सरकार हेमंत कि जब से बनी है बालू, चोरी डकैती हत्याएं या बिल्कुल आम बात हो गया है मात्र अपने 2 वर्ष के अंदर 3000 से अधिक हत्याएं 2700 से अधिक बलात्कार की घटनाएं महिलाओं के साथ हुई है आज तालिबानी समर्थक विधायकों के सहारे सरकार चल रही है।
कांग्रेसका चाल चरित्र चेहरा डॉक्टर इरफान अंसारी जैसे नेताओं के तालिबानी के समर्थन पर भाषण या समर्थन देना ही इस बात को प्रमाणित करता है कि पाकिस्तान की हिमायती कांग्रेस के लोग हैं और इस देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के सवाल पर कहीं ना कहीं खंडित करने का प्रयास से लोग करते हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज के इस महा जनसैलाब घेराव में जिस प्रकार हेमंत की सरकार डर के मारे आंसू गैस की गोली पानी के फव्वारे लाठीचार्ज यहां तक की कई कार्यकर्ता को भी चोट लगा श्री बाबूलाल मरांडी श्री दीपक प्रकाश श्री रघुवर दास सारी लोगों को निशाना बनाकर किया सरकार मारना चाहती थी लेकिन हमारे जांबाज कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाने का काम किया यह सिलसिला रुकेगा नहीं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने जो ऐलान किया है जो घोषणा की है कि हमारा आंदोलन गांव गांव में जन जन के बीच में प्रत्येक शहरों में होगा हम उसमें चंबा के साथ में उतरने को तैयार हैं बहुत-बहुत धन्यवाद