FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सभी मंडलों में जिले के वरीय कार्यकर्ताओं को किया प्रभारी नियुक्त

6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस मनाने के राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु सभी मंडल अध्य्क्ष को दिया निर्देशित

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्य्क्ष संजय पांडे ने सभी मंडलों में जिले के वरीय कार्यकर्ताओं को प्रभारी नियुक्त किया,जो मंडलों में जाकर 4 से 7 अप्रैल तक मंडलों में बैठक कर लोकसभा चुनाव पर मंडल कार्यसमिति के सदस्यों को बुथस्तर कर कार्य योजना पर मंथन करेंगें।जिसके तहत 4 अप्रैल को सारंडा में प्रभारी बिपिन पूर्ती, 5 अप्रैल को चाईबासा ग्रामीण में प्रभारी सतीश पूरी,झींकपानी मंडल में प्रभारी दिनेश चंद्र नंदी,कुमारडूंगी मंडल में प्रभारी अनिल बिरुली, मझगाँव मंडल में प्रभारी जगदीश पाट पिंगुवा, मनोहरपुर मंडल में प्रभारी संजय पांडे,सोनुवा मंडल में प्रभारी पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, 6 अप्रैल को चाईबासा नगर मंडल में प्रभारी अशोक सारंगी, हाटगम्हरिया मंडल में प्रभारी पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा,तान्तनगर मंडल में प्रभारी भूषण पाट पिंगुवा,मंझारी मंडल में प्रभारी प्रदेश उपाद्यक्ष बडकुंवर गागराई, नोआमुण्डी मंडल में प्रभारी धीरज सिंह, गुदड़ी मंडल में प्रभारी अमरेश प्रधान, गोइलकेरा मंडल में प्रभारी गीता बालमुचू, चक्रधरपुर नगर मंडल में प्रभारी बिजय कुमार मेलगंडी, चक्रधरपुर ग्रामीण मंडल में प्रभारी श्रीमती मालती गिलुवा, टोकलो मंडल में प्रभारी इंद्रजीत सामड, कराईकेला मंडल में प्रभारी ललित मोहन गिलुवा, बन्धगावँ मंडल में प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद, टोंटो मंडल में प्रभारी बिपिन लागुरी, जग्गनाथपुर मंडल में प्रभारी मंगल सिंह गिलुवा बनाये गए। साथ ही जिला अध्य्क्ष संजय पांडे ने हर वर्ष 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस मनाने के राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु सभी मंडल अध्य्क्ष को निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button