भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय की हुई बैठक
चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा कार्यालय में चाईबासा विधानसभा स्तरीय बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे,उन्होंने बैठक में चाईबासा विधानसभा के शक्ति केंद्रों,सभी 284 बूथ कमिटी ,मंडल कार्यालय के साथ संगठन शशक्तिकरण पर समीक्षा किये। उन्होंने बूथों में भारतीय जनता पार्टी को पहले से मिले 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ 370 वोट सभी बूथों में लाने का मूल मंत्र दिए।कर्मबीर जी ने बैठक में आये संचालन समिति के सदस्यों, शक्ति केंद प्रभारियों,वरीय कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है,मोदी ने 400 पार का नारा दिया है,जिसके लिये बूथों में काम करना है,प्रधानमंत्री के लाभार्थियों से मिलना है और उनसे मोदीजी के बारे में ,अपने प्रत्याशी गीता कोड़ा के बारे बात करना है।लोकसभा संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता प्रत्याशी घोषित होते ही पार्टी को जिताने के लिए तत्परता से लग गए,भारतीय जनता पार्टी का संघठन 12 महीने संघठात्मक कार्य मे लगे रहतें हैं,कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी का आधार है।इंडि गठबंधन वालो को 1 महीना से ज्यादा समय लग गया हमारे प्रत्याशी से लड़ने के लिए उमीदवार चयन करने में,वे भाजपा संगठन के साथ चुनावी रफ्तार से अकबकाये हुए थे,मुद्दा विहीन इंडि गठबंधन वाले,मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओ के सामने मजबूर नजर आ रहे है,उनके झूठे वादे,काले करतूतों से पूरे राज्य की जनता वाकिफ ही चुकी है।एक तरह से उनलोंगों ने हार स्वीकार लिया है,उधर हमारी प्रत्याशी गीता कोडा चिलचिलाती धूप गर्मी की परवाह किये बिना विगत 1 महीनों से पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान ने विपक्षियों को सकते में डाल दिया है।जिला अध्य्क्ष संजू पांडे ने भी बैठक को सम्बोधित किया।बैठक में लोकसभ संयोजक गीता बालमुचू, विधान सभा प्रभारी पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा,सयोजक बिपिन लागुरी,सह संयोजक प्रताप कटियार के अलावे चुनाव संचालन समिति के सदस्य,जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्य्क्ष ,वरिष्ठ कार्यकर्ता,महिला कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।