FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजयुमो गोविंदपुर मंडल ने छठव्रतधारीयो के लिए 151 किलो लौकी का निःशुल्क किया वितरण

छठ महापर्व के शुभारंभ पर नहाय-खाय के लिए छठव्रतधारीयो के लिए 151 किलो लौकी का निःशुल्क वितरण भाजयुमो गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह जी के नेतृत्व में भोला बगान मोड़ पर 100 लोगों के बीच किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जगदीश मिश्रा,विपिन सिंह,आशुतोष सिंह,रिशु कुमार,विकास सिंह,अमित पांडेय,शिवनाथ पांडे,धीरज शर्मा,दुर्गावती देवी,रिंटू चौधरी, कुमार स्मिथ,अरविंद चौहान,रितेश सिंह, शंभू सिंह,सुरेश कुमार,नीरज गुप्ता,राहुल त्रिवेदी,बादल सिंह एवं अन्य कार्यकता शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button