FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 92 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 92 लाख रु. की लागत से क्रियान्वित होने वाले सड़क का शिलान्यास किया। इसके तहत बिरसानगर स्थित आस्था ट्विीन सिटी रोड से लालटांड़ एवं बीएड काॅलेज होते हुए टेल्को की ओर जानेवाली ग्रामीण पथांश और इससे जुड़े विभिन्न पहुँच पथों का निर्माण होगा। सड़क की कुल लंबाई 1.6 किलोमीटर होगी। पूर्व में विधायक सरयू राय ने इसके निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को अनुशंसा भेजा था जिसके फलस्वरूप सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है।

शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से रामनारायण शर्मा, एमचंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, शंकर कर्मकार, शेखर राव, प्रदीप रॉय, जीतेन्द्र कुमार, सरस्वती खामरी, मोनी नाग, खुसबू देवी, रेखा देवी, अजय कुमार, सतान्द्र सिंह, आर पि चैबे, लीला मुंडा एवं कार्येकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button