भाजमो जमशेदपुर महानगर ने किया जिला समिति का विस्तार. बर्मामाइंस के भाजमो नेता दुर्गा राव बने जिला उपाध्यक्ष एवं पोटका के अमर भगत बने जिला मंत्री।
जमशेदपुर;भारतीय जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने भाजमो जिला समिति का विस्तार करते हुए बर्मामाइंस निवासी भाजमो नेता दुर्गा राव को जिला उपाध्यक्ष, पोटका विधानसभा अंतर्गत आसनबनी निवासी अमर भगत को जिला मंत्री मनोनित किया साथ ही जिला कार्यकारणी सदस्यों के रूप में जसवंत सिंह भोमा, कन्हैया दुबे, शंभू मुखी, प्रकाश रजक, शंभू झा, सुनील सिंह, बैजनाथ दुबे, हितेश ठक्कर, संतोष श्रीवास्तव, विजय राव, राजेश सिंह, अनिल मेश्राम, धर्मचंद पोद्दार, बीबी सिन्हा, प्रदीप सिंह, बिनोद पांडे, अनिल ठाकुर, नीरज कुमार, धरीक्षण प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार झा, आशीष भगत, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राहुल दास, बबलू यादव, किरण देवी, मोनी नाग, नीरज साहू, मोहम्मद अनवर, उदय प्रताप सिंह, सौरभ डंडपाथ, संदीप सामंत, बलदेव रजक, नंद किशोर ठाकुर, , रमेश सिंह, रवींद्र सिंह, चित्तरंजन सिंह, शिलानाथ पांडे, धीरज कुमार, पवन सिंह, विकास सिंह, मंटू मिश्रा,रंजीत कुमार प्रसाद सहित अन्य को मनोनित किया है. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की भाजमो पूरी ऊर्जा के साथ जनता के हित के लिए कार्य कर रही है और संगठन के हर कार्यकर्ता को समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्याओं के निराकरण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में आज जिला समिति का विस्तार हुआ है. नव मनोनित जिला कार्यकारणी के सभी सदस्यों को भी संगठन में अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.