भाजपा सांसद विधुत महतो द्वारा क्षत्रियों के अनदेखी से समाज मे आक्रोश – क्षत्रिय महासभा
जमशेदपुर;अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महानगर अध्यक्ष श्रीकांत सिँह ने प्रेस विञप्ति जारी कर जमशेदपुर से भाजपा सांसद विधुत महतो द्वारा जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने 12 सांसद प्रतिनिधियों मे से एक भी क्षत्रिय समाज से मनोनीत ना किये जाने पर रोष जताया है एवं माँग की है की क्षत्रिय समाज लम्बे समय से भाजपा का परम्परागत वोट बैंक रहा है, क्षत्रिय समाज के सिरमौर पूर्व मन्त्री सरयू रॉय का टिकट काटने का खामियाजा बीते दिनों झारखण्ड विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने देख भी लिया है जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र मे क्षत्रियो की आबादी लगभग 1 लाख 70 हज़ार है और ऐसे मे मौजूदा भाजपा नेतृत्व एवं जमशेदपुर के सांसद द्वारा क्षत्रियों की अनदेखी उन्हें महंगी पड़ सकती है अतः अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा यह माँग करतीं है की अतीत से सबक लेते हुए भाजपा अपने वर्तमान को सुधारे एवं क्षत्रियों को उचित भागीदारी दे, तभी भविष्य सुरक्षित होगा.