भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में राज्य के खिलाफ विरोधी बयान को लेकर झामुमों ने किया पुतला दहन
चाईबासा। विगत दिनों भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में झारखण्ड राज्य के अभिन्न अंग संथाल परगना प्रमंडल, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिला कर यूनियन टेरिटरी बनाने के सम्बन्ध में बयान दिया गया था । उक्त बयान भाजपा की झारखण्ड एवं झारखंडी विरोधी मानसिकता का परिचायक है जिसके विरोध स्वरूप दिनांक 27 जुलाई 2024 को संध्या 5.45 बजे चाईबासा पोस्ट आफिस चौक में भाजपा के झारखण्ड विरोधी मानसिकता के विरोध में भाजपा का पुतला दहन कर विरोध एवं आक्रोश का प्रदर्शन किया गया । पुतला दहन कार्यक्रम में सोनाराम देवगम, राहुल आदित्य, मानाराम कुदादा, दिनेश जेना, कैसर परवेज, जवाहर बोयपाई, आलोक मुंडू, देवेन्द्र बारी, डुबलिया बारी, दोफेदार हेस्सा, करन होनहागा, कैलाश सामड, मंगल सिंह बारी, बुधन कालुन्डिया, मानकी बानरा, किशुन हेम्बरोम, करमू मूंडरी आदि शामिल थे ।