FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा विधायक जेपी पटेल ने प्रेस एकेडमी के गठन की मांग उठाई

रांची। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एक दशक से झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के समक्ष लगातार मांग उठाई जाती रही है। जेजेए ने झारखंड के समस्त 81 विधायकों एवं 14 सांसदों को पत्र लिखकर लोकसभा एवं विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को उठाने का आग्रह किया था।जेजेए की मांग पर सबसे पहले भाजपा विधायक बिरंची नारायण उसके बाद अनंत ओझा एवं भानू प्रताप शाही द्वारा मांग उठाई गई थी। लोकसभा में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।
आज झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक जेपी पटेल ने शून्यकाल के दौरान तेलंगाना की तर्ज पर पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रेस एकेडमी गठन करने की मांग की।उन्होंने कहा कि हमारे पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी काम करते हैं. काम के दौरान इन्हें कुछ हो जाता है तो उनके परिवार का क्या होगा, सोचने वाला कोई नहीं है. यहां पत्रकारों को कोई सुविधा और सुरक्षा नहीं है, इसलिए प्रेस एकेडमी का सरकार गठन होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button