FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने शहीद गणेश हाँसदा एवं झारखंड आंदोलनकारी सबुआ हंसदा के समाधि स्थल से मिट्टी संग्रहित कर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया

जमशेदपुर। पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने आज मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गाँव स्थित शहीद गणेश हाँसदा के घर तथा समाधि से शहीद गणेश हाँसदा के माता कापरा हंसदा तथा भाई दिनेश हांसदा के हाथों से पवित्र मिट्टी संग्रहित किया।

तदउपराँत पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ षाडंगी ने चाकुलिया प्रखण्ड के बामनडीह गांव में झारखंड आंदोलनकारी सबुआ हंसदा जी के समाधि स्थल तथा कोडुकोचा शिव मंदिर से मिट्टी संग्रह किया । इस पवित्र मिट्टि को दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के शहीदों तथा पवित्र स्थल की मिट्टि को समर्पित किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहीदों के गाँवों के पवित्र मिट्टि को संग्रहित किया जा रहा है ।

मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंडी चरण साव, पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, मुखिया परमेश्वर हेंब्रम,पंसस परेश मुंडा, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, शंकर हालदार, कुश गिरी, प्रदीप गिरी, रामानंद गोस्वामी, दीपक बारिक, पूर्णेंदु पात्र, विभूति मुंडा, सुकलाल माहली, नीलकंठ महाकुर, मनोज बासुरी, गोपाल पायरा, विश्वजीत घोष, अजय मन्ना, सुबाष महती, सुकुमार महतो, विभूति मुंडा, दिलीप गिरी, मिंटू गिरी, नीमा गिरी, कृष्णा जेना, मनोज जेना, कामेश्वर जेना और अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button