FeaturedJamshedpurJharkhand
ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा डायमंड ऑफ इंडिया बेस्ट प्रोफेसर ऑफ कंप्यूटर साइंस के लिए 27 अगस्त को पुणे में सम्मानित किया जाएगा,

जमशेदपुर ।भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एस एन पाल की ओर से शुभकामनाएं देते हुए डॉक्टर रंजन कुमार मिश्रा वर्तमान में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में डीन आईटीआई पद पर कार्यरत उन्हें ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा डायमंड ऑफ इंडिया बेस्ट प्रोफेसर ऑफ कंप्यूटर साइंस के लिए 27 अगस्त को पुणे में सम्मानित किया जाएगा, यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित योगदान के लिए दिया जाता है, उन्हें पहले भी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, उन्होंने यह पुरस्कार परिवार के सदस्यों, विश्वविद्यालय और छात्रों को समर्पित किया है, इस शानदार सफलता पर सहारा सिटी के समस्त समाजजनों ने उन्हें बधाई दी है।