ChaibasaCRIMEEducationFeaturedJamshedpurJharkhandNationalUncategorized

भाजपा ने विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम का किया आयोजन, लोगों ने पेटी में डाला अपना सुझाव

चाईबासा । भारतीय जनता पार्टी चाईबासा नगर द्वारा आज 1:30 बजे दिन में कोर्ट रोड में विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम जनों से सुझाव पेटी में सुझाव लिए गए और नमो एप्स आम लोगों को अपलोड कराया गया जिसके माध्यम से भी लोग मोदी जी को सुझाव भेज सकते हैं, अधिवक्ता बांधो एवं शहर के लोगों ने अपने सुझाव सुझाव पेटी के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री मोदी जी को भेजा, देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनों से सुझाव लेकर देश को समृद्धि पर ले जाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, लोगों ने कहा कि हमें मोदी की गारंटी पर भरोसा हैं, कार्यक्रम में मुख्य रूप सेजिलाध्यक्ष संजु पांडेय,अमित जयसवाल ,शुरू नंदी,राकेश बब्लू शर्मा, सनी पासवान,रामानुज शर्मा,शैलेश बाजपेई, शैलेश प्रसाद ,अंगद साव,मुकेश जोगी, पवन शर्मा, जितेन्द्र नाथ ओझा,राजू खान, दिलीप साव केसव जी, राकेश पाण्डेय और काफ़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button