भाजपा नेत्री डॉ.सुनीता देवदुत सोरेन ने शिक्षक रत्न से किया सम्मानित :
घाटशिला। समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर समाज के कुछ उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षक रत्न से उनके घर जाकर सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए धालभूमगढ़ क्षेत्र की एक महिला शिक्षिका जो विकलांग सुप्रिया रानी साहू को सम्मानित किया जो वर्तमान समय में धालभूमगढ़ के प्लस टू विद्यालय में कार्यरत हैं, उसके बाद उन्होंने छबीलाल हेमब्रोम् जी को सम्मानित किया जोकि सुरदा क्रॉसिंग में जाहेर गढ़ चल रहे नि:शुल्क कोचिंग संस्थान में उन्होंने एक पहल चलाया है जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क में कंपटीशन का तैयारी करवाते हैं, उसके बाद समाज के एक अभिभावक रूपी शिक्षक श्री सत्यनारायण ओझा जी को सम्मानित किया गया, इन सभी शिक्षकों का समाज में बहुत ही अनमोल विचार एवं आर्थिक के , शारीरिक एवं मानसिक रूप से अविश्वसनीय योगदान देते आ रहे हैं जिसमें हम समाज में सभी लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं एवं शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं, आज का कार्यक्रम खत्म नहीं हुआ शाम के 4:00 बजे घाटशिला कॉलेज में आयोजित अभियान फॉर बेटर टुमारो में भी डॉ सुनीता जी का अहम योगदान रहा जिसमें उन्होंने समाज में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के बीच क्या संबंध होना चाहिए और हम पिछड़े समाज को शिक्षा में हम अपना बेहतर स्थान कैसे दे सकते हैं इसमें शिक्षकों की क्या भूमिका होना चाहिए उन सभी बातों के बारे मे अपना विचार रखी।