FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा नेता सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया ब्लीचिंग पाउडर का वितरण

जमशेदपुर। बिरसानगर जोन न. 7 स्थित हरि मंदिर के समीप भाजपा नेता सह कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु निजी खर्च से जरूरतमंद लोगों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया एवं लोगों से आसपास के सभी गली व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की अपील की गई।

ज्ञात हो कि जनसेवा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध समाजसेवी शिव शंकर द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित साफ सफाई कार्यक्रम, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण एवं छिड़काव तथा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लगातार कराया जा रहा है। साथ जी, उनके कार्यालय में संचालित नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से आमजन प्रतिदिन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

मौके पर, भूपिंदर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा बिरसानगर की मंडल अध्यक्ष उर्मिला दास, आकाश, जैक सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button