भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने विधायक इरफान अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप
जमशेदपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने विधायक इरफान अंसारी एवं उनके समर्थकों के उपर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पैसे बांटने सहित कई गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मंगलवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एवं उनके समर्थकों के द्वारा दुमका लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट को प्रभावित करने के लिए नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाडीह गांव में पैसे बांटा जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध किया गया।
कहा कि इसी क्रम में बगल के गांव के युवक मुकेश तिवारी रजवाडीह गांव से गुजर रहे थे, तभी हो हल्ला सुनकर वहां वह रुक गए। वीरेंद्र मंडल ने आरोप लगिया कि विरोध से बौखलाए विधायक इरफान अंसारी ने अपने अंगरक्षक को आदेश दिया कि इसे जान से मार दो। जब वह युवक डर कर भागने लगा तभी उस युवक पर विधायक की गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। जिसमें वह बाल बाल बच गया लेकिन उसके पैर में गंभीर चोट आई है। बताया कि युवक वर्तमान समय में नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत हैं।
वीरेंद्र ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी व उनके समर्थकों के द्वारा महागठबंधन दुमका लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर खुलेआम ग्रामीणों के बीच पैसे बांटा जा रहा है। आए दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रचार वाहन को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का इन सब घटना पर लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं और पावर का मिसयुज कर रहें हैं। कहा कि जिला प्रशासन इन सब बातों को लेकर विधायक इरफान अंसारी के ऊपर उचित कार्रवाई करें। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी भारत निर्वाचन आयोग, झारखंड निर्वाचन आयोग और इससे संबंधित सभी अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से इन सब गंभीर विषयों पर लिखेगी। अगर इन सब को लेकर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी व्यापक रूप से आंदोलन करेंगी।
वीरेंद्र मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता