FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राज्य स्तरीय बैठक हजारीबाग में आयोजित

जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राज्य कार्यकारिणी की प्रतिनिधि सभा की बैठक आज दिनांक 31 मार्च 2024 को हजारीबाग में संपन्न हुई।इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष कर्नल ए आर सिन्हा,प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश सचिव चुन्नू कुमार ,प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रंजन दुबे।गौरतलब है कि हर 3 महीने में राज्य के अलग-अलग प्रांतों में एक बैठक राज्य के पदाधिकारी द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमे राज्य के कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण शामिल होते है।इसके अतिरिक्त सभी जिला से आए पदाधिकारी एवम प्रतिनिधि गण भी इस बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई । इसके पश्चात स्वागत संबोधन में सभी जिलों से आए प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष कर्नल ए आर सिन्हा ने सैनिकों को एकजुट रहकर ,देश के विरुद्ध आवाज उठाने वाली एवं सेना का मनोबल गिराने वाली समस्त वामपंथी शक्तियों के विरुद्ध इकट्ठे रहकर मुकाबला करने का आव्हान किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों एवं सैन्य मातृशक्तियों के लिए आईडी कार्ड लागू करने का निर्देश दिया गया एवं अगले महीने आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। ईसीएचएस एंपानेलमेनट एवं संगठन विस्तार पर बैठक में मौजूद सभी पूर्व सैनिकों एवं मातृ शक्ति ने अपनी राय रखी।मौके पर अध्यक्ष महोदय ने सेना के अफसरों और जवानों का कंधे से कंधा मिलाकर काम करने एवं देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में किए गए बलिदानों को भी याद किया। उन्होंने ऐसी सभी शक्तियों के प्रति सतर्क रहने का आवाहन किया जो देश की गौरवशाली सैन्य इतिहास एवम परंपरा के ध्वज को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं । सभी जिला द्वारा प्रस्तुत किए गए रिपोर्ट में राज्य में संगठन की गतिविधियों एवम राष्ट्रहित समाजहित एवं सैन्य हित के अनेकानेक कार्यक्रम की जानकारी सभी को साझा की गई।बैठक में धनबाद से श्रीमती किरण शर्मा ,बालमुकुंद कुमार शर्मा,आरके सिंह,वोही रांची से प्रतिमा सिंह,कैलाश कुमार ,नारायण प्रसाद नीरा ,शिल्पी के साथ जमशेदपुर से विनय यादव, जितेंद्र सिंह,वरुण कुमार, मंजुला ,कंचन पूनम। कोडरमा से जयप्रकाश, सूर्य नारायण, लोहरदगा से सूर्य नारायण उराव, बोकारो से इंद्रावती दुबे,ललन प्रसाद,लव कुमार, के साथ इस सुयोजित बैठक का आयोजन करने वाली हजारीबाग टीम से डी डी सिंह एवम अन्य शामिल रहे।राष्ट्रगान एवम संगठन गीत के साथ संगठन का कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button