FeaturedJamshedpurJharkhand
भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 108 वें एपिसोड भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह( सेवानिवृत आईपीएस) सोनारी के सिद्धू कान्हु बस्ती के सैकड़ों बस्तीवासी एवं कदमा के बाल्डविन हाई स्कूल के बच्चो के साथ सुने एवं मन की बात की विचारो को बच्चो के साथ एवं बस्तीवासियों के साथ साझा किए।
मौके पर बलविंदर सिंह कलसी,विश्वजीत सिंह,सौरव जेना,अजय अग्रवाल,राजीव तिवारी,यश वीर सिंह,रजनी वर्मा,संजीव सिंह,रमाकांत सिंह,दुर्गा ठाकुर,राहुल भट्टाचार्य,घनश्याम गोस्वामी एवं अन्य शामिल थे।